ग्रामीणजन बहुत उत्साहित थे अतिथियों का धूम धाम से बाजे गाजे व फटाखों के साथ तथा टेग व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया,अतिथियों द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना कर खेत्र की सुख शांति की कामना की
बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रदेश सदस्य डॉक्टर एन के अग्रवाल ने कहा की शिव पार्वती विवाह की कथाशिव विवाह कथा को भारत की आध्यात्मिक कथाओं में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
फिर उन्होंने शिव पार्वती विवाह कथा के बारे में बताया , और ग्राम वासियों के शुख शांति की कामना भगवान शिव व माता पार्वती से की |
जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने गाँव की एकता को लेकर सभी ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा की इस गाँव में जो सप्ताहभर का आयोजन,हमारे देवी देवता का विवाह,भगवान का पूजा – अर्चना रखा गया है यह एकजुटता का ही परिचय है एसे ही एकता भगवान इस क्षेत्र में बनाये रखें |जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने कहा की एसे धार्मिक कार्य पूजन होने से खुशहाली आती है |
अतिथियों ने मंदिर के लिए जमीं दान करने वाले मधु का विशेष धन्यवाद किया इस अवसर पर
रिखीराम,रामरतन,हंसराम,निशादराम,बाबूलाल,उदयराम,आशाराम,रेशम,सहदेव,रामलाल बैगा,परसुराम और जमीन दान देने वाले मधु सहित समस्त ग्रामीणजन उपस्थित थे