बसना / खरीदी प्रभारी पर एफआईआर क़े बाद फरार 90 लाख क़े घोटाला निलंबित क़े बाद इनको बनाया गया प्रभारी!
महासमुंद जिले क़े बसना ब्लॉक अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र टांगा पासा मे 90 लाख रु से भी अधिक क़े हेरा फेरी का मामला सामने आने क़े बाद बसना क़े टांगा पासा खरीदी प्रभारी जन्म जय चौधरी क़े निवासी बिरेनडबरी क़े खिलाप 316(5)-BNS, 318(1)-BNS केस दर्ज कर मामले को सेंसिटिव मे रखा गया है एफआईआर क़े बाद मामले मे खरीदी प्रभारी को गिरफ्तार नहीं किया गया है जन्म जय चौधरी अभी फिलहाल फरार है बता दें की शिकायत क़े बाद जाँच मे शासन को 90 लाख रु से अधिक क्षति पहुंचाने की पुष्टि हुई वही विभाग द्वारा निलंबित भी कर दिया गया है वही पिरदा ज़िला सहकारी बैंक क़े प्रबंधक आर एस भोई ने बताया की जन्म जय चौधरी भले ही फरार है और अग्रिम ज़मानत लें लें लेकिन जो नुकसान किया गया है उसका रिकभरी भरना पड़ेगा वही बताया की इस साल धान खरीदी क़े लिए टांगा पासा मे सेवन चौधरी, और ऑपरेटर मुकेश पटेल को समर्थन मूल्य मे धान खरीदी क़े लिए संयुक्त रूप से प्रभार दिया गया है!
जाँच कार्यवाही मे प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या० सरकण्डा पं०क० 1225 (मुख्यालय टांगापासा) के उपार्जन केन्द्र टांगापासा में समर्थन मूल्य पर वर्ष 2023-24 में धान उपार्जन किया गया है। उपार्जन केन्द्र टांगापासा का भौतिक सत्यापन श्री छालो विशाल, शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या० रायपुर शाखा भंवरपुर एवं श्री राधेश्याम भोई
पर्यवेक्षक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या० रायपुर शाखा पिरदा के द्वारा किया गया। संयुक्त भौतिक
सत्यापन प्रतिवेदन के अनुसार धान उपार्जन केन्द्र टांगापासा में 868 कृषकों से कुल धान खरीदी
70158.00 क्विंटल के विरूद्ध 67240.35 क्विंटल का परिवहन हुआ है तथा 2917.65 क्विंटल धान परिवहन हेतु शेष दिख रहा है, परन्तु धान उपार्जन केन्द्र टांगापासा में भौतिक रूप से धान उपलब्ध नही है।
उपार्जन केन्द्र प्रभारी श्री जन्मजय चौधरी के द्वारा घोर अनियमितता कर संस्था को 2917.65 क्विंटल धान
की कमी से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की राशि 63,69,229.95 रूपये एवं कृषक उन्नति योजना की
राशि 26,75,485.05 रूपये इस प्रकार कुल राशि 90,44,715.00 रूपये (अक्षरी-नब्बे लाख चौवालीस हजार सात सौ पन्द्रह रूपये) मात्र होती है की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है।