बसना भंवरपुर / देखिए इन जगहों पर स्वास्थ विभाग की दबीस लायसेंस रिनिवल करवाने सहित कई निर्देश अधिकारी की चेतावनी नियमों का उल्लंघन करने पर की जाएगी कार्यवाही!
बसना भंवरपुर क्षेत्र मे क्लिनिक और झोला छाप डॉक्टर क़े यहां स्वास्थ विभाग टीम की दबीस क्या कहते है BMO नारायण साहू
जिला कलेक्टर और चिकित्सा अधिकारी पी. कुदेसिया के मार्गदर्शन में शनिवार को बसना अंचल के भंवरपुर,संतपाली एवं अन्य जगहों में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नारायण साहू के नेतृत्व में स्वास्थ्य, राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम ने निरिक्षण किया।
बता दें की इस संबंध मे संवाददाता हेमन्त वैष्णव ने जाँच की मांग की थी जिसके बाद यह जाँच किया गया है
खंड चिकित्सा अधिकारीनारायण साहू द्वारा अपने स्टॉफ सहित ग्राम संतपाली और ग्राम भंवरपुर क़े सुधीर डॉक्टर और पटेल क्लिनिक स्थित क्लिनिक, सिंधु मेडिकल संतपालीं क़े फिजियो केयर क्लीनिक का निरीक्षण कर आवश्यक दस्तावेज की जांच की गयी और नर्सिंग होम एक्ट के प्रावधानों का पालन करने का निर्देश दिया गया साथ ही ग्राम भंवरपुर स्थित मेडिकल स्टोर का निरीक्षण कर लायसेंस की जांच की गयी तथा डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन (prescription) अनुसार ही मरीजों को दवाई देने हेतु निर्देशित किया गया.
निरिक्षण के दौरान अवैध रूप से गांव-गांव में संचालित हो रहे क्लीनिक एवं संचालक को उनके द्वारा किये जा रहे अवैधानिक चिकित्सा एवं दवाई वितरण को तत्काल बंद करने की हिदायत दी एवं गांव-गांव में इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों को अवैध इलाज को बंद करने के सख्त हिदायत दी गई । तथा भविष्य में उनके द्वारा अवैध रूप से ईलाज करते पाये जाने पर कठोर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही गई ।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. नारायण साहू ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर एवं अवैध क्लिनिक संचालकों को अवैध इलाज करने हेतु मना किया गया है यदि इसके बाद भी उनके द्वारा अवैधानिक ढंग से इलाज किया जाता है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी इस दौरान अर्पण कुर्रे नायब तहसीलदार भंवरपुर, फारमासिस्ट विकास जगत सहित पुलिस विभाग की टीम मौजूद थी