Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img

महासमुंद बसना / जगदीशपुर क़े फर्जी आनाथ आश्रम क़े मालिक क़े खिलाप कार्यवाही को लेकर क्यों चुप है महिला बाल विकास कार्यवाही को लेकर किसका सता रहा है डर आखिर किसका मिल रहा है संरक्षण?

 

महासमुंद जिले क़े बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम जगदीशपुर और नरसिंगपुर मे कथित तौर पर एक फर्जी अनाथ आश्रम का संचालन अभी तक किया जा रहा है कई सालो से वहां क़े कन्हैइ पास्टर नामक व्यक्ति एक फर्जी अनाथ आश्रम संचालन कर वहां छोटे छोटे बच्चों को रखा बता दें की वहां अन्य प्रदेश से भी बच्चों को लेकर रखा जा रहा है लेकिन आज तक उस फर्जी अनाथ आश्रम का पंजीयन नहीं है और ना ही कोई समिति लेकिन क्षेत्र क़े धार्मिक और सरकारी लोगो से बच्चों को अनाथ बताकर खुद धन बटोरा गया लेकिन अब देखिए उनके परिवार वालो क़े पास कार, जमीन, और निजी स्कूल तक है दान देने वाले लोग सोचे की अगर ये बच्चे अनाथ है तो अपने निजी स्कूल मे क्यों नहीं पढ़ाया जा रहा है चुकी लोगो को अनाथ आश्रम बता उनके आस्था से खिलवाड़ करना है बता दे की क्षेत्र मे हिन्दू ही है जो यहां दान धर्म करते है

लेकिन संचालक खुद ईसाई धर्म को मानने वाला है और यहां क़े आस्था वान लोगो को दान लेकर चोट पहुँचाना है कुछ माह पहले ही महासमुंद क़े तत्कालीन कलेक्टर श्री मलिक क़े निर्देशन मे खबर लगने क़े बाद जाँच की आदेश तो हुवा महिला बाल विकास क़े बाल संरक्षण ने यहां जाँच किया तो पता चला की वहां एक भी बच्चे अनाथ नहीं है सब आस पास क़े तो कुछ बच्चे बाहर क़े है कितने बच्चे कहा से आये कहा गए कोई हिसाब नहीं है यहां जाँच क़े बाद महिला बाल विकाश पहले चुनाव के नाम पर कार्यवाही को स्थगित कर दिया था कहा जा रहा था की आचार सहिता खत्म होने क़े बाद कार्यवाही की जाएगा लेकिन आज कई महीनों बीत जाने क़े बाद फर्जी अनाथ आश्रम पर कार्यवाही ना करना किसी क़े संरक्षण को लेकर संदेह हो रहा है या महिला बाल विकास नहीं करना चाहती है वही महिला बाल विकास क़े अधिकारीयों ने कहा था की कार्यवाही को लेकर जिला कलेक्टर को लिखा गया है लेकिन सुचना क़े अधिकार क़े तहत जानकारी लेने पर जिला कलेक्टर क़े पास कार्यवाही को लेकर कोई लेटर जारी नहीं किया गया है वही विभाग बच्चों को नाबालिक बता कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रहा है!

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....