महासमुंद बसना / एक तरफ एक पेड़ माँ के नाम पर लगाकर जागरुक किया जा राह है लेकिन कुछ पढ़े लिखें लोग चंद रु बचाने अनपढ़ जैसे काम कर पेड़ो को हानी पंहुचा रहे है!
वर्तमान मे एक पेड़ माँ के नाम जैसे जागरुकता अभियान चला कर सरकारी विभाग एवं स्कूलो मे पर्यवारण संरक्षण करने के प्रयास से पेड़ पौधे रोपे जा रहे है सरकार हर साल पेड़ पौधे लगाने और संरक्षण करने मे लाखो करोडो खर्च कर देता है लेकिन कुछ निजी संस्थान चंद रु बचाने होर्डिंग एवं विज्ञापन का सहारा छोड़ पेड़ पौधों और विधुत पोल पर फ्लेक्सी लटकार विज्ञापन करते नजर आएँगे इनमे कुछ निजी हॉस्पिटल और निजी स्कूल कॉलेज के संस्थान शामिल है जो विधुत पोल और पेड़ो पर फ्लेक्सी लगाकर पेड़ो पर कील ठोके जा रहे है अधिकतर पेड़ मार्ग किनारे है जो pwd के अंतर्गत आता है कई पेड़ राजस्व विभाग अंतर्गत आते है पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए वन विभाग भी है लेकिन इस तरह के हरकतों पर किसी विभाग का नजर नहीं है कम से कम विज्ञापन प्रचार प्रसार मे पेड़ो को तो छोड़ देना चाहिए यह पेड़ भंवरपुर अंतर्गत कल्पना हॉस्पिटल ने विज्ञापन लगाया है जो हाल ही मे खुला है!