महासमुंद / बसना के दो प्रकरण में चोरी हुए दो मोटर सायकल के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दो मोटर सायकल कीमती 90000 रूपये बरामद
Mahasamund basna समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के खिलाफ कार्यवाही हेतु तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था साथ ही संदेही वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है उसी दौरान थाना बसना क्षेत्र में 01 व्यक्ति थाना बसना क्षेत्र में पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल की बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा था कि मुखबीर सूचना पर थाना बसना पुलिस द्वारा उक्त संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 01 नग मोटर सायकल बरामद किया गया जिसे पुछताछ करने पर एक अन्य घटना में भी मोटर सायकल चोरी करना बताया ।

प्रकरण 01 प्रार्थी सियाराम बारिक ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका मोटर सायकल क्रमांक CG06GE6775 हिरो स्प्लेण्डर प्लस को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के सामने से किसी अज्ञात चोर द्वार चोरी का ले गया है रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण 02 प्रार्थी शिवकुमार बंजार ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका मोटर सायकल हीरो HF डिलक्स क्रं0 CG06GH0170 को शराब दुकान बसना के गेट के पास से किसी अज्ञात चोर द्वार चोरी का ले गया है रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त दोनों घटना आरोपी महेन्द्र कुमार वैष्णव पिता देवदास वैष्णव उम्र 30 साल साकिन बेहरापाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 के द्वारा घटित करना स्वीकार करने पर चोरी गये मोटर सायकल को थाना बसना पुलिस द्वारा बरामद किया गया
जप्त संपत्ती –
दो नग मोटर सायकल किमती 90000 रूपये ।संपूर्ण कार्यवाही थाना बसना पुलिस द्वारा किया गया है।



