बलौदाबाजार में , 200 से ज्यादा गाड़ियों को फूंका गया समुदाय विशेष का प्रदर्शन, भीड़ ने कलेक्टर एसपी दफ्तर में लगाई आग
!
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में समुदाय विशेष का प्रदर्शन उग्र हो गया है. नाराज लोगों ने कलेक्टर और एसपी दफ्तर में आग लगाने के साथ ही परिसर में खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया. पुलिस के साथ भी जमकर झूमाझटकी हुई है. इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं. दरअसल गिरौदपुरी में समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल को क्षति पहुंचाने के विरोध में समाज के हजारों लोग दशहरा मैदान में कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. आज यह भीड़ कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत कार्यालय का घेराव करने पहुंच गई.
हंगामे और उत्पात के बाद तीन लोग गिरफ्तार: गिरौदपुरी में असमाजिक तत्वों ने समुदाय विशेष की आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में उत्पात मचाया. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन समाज के लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की है. इसके बाद भी समाज ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की घोषणा कर दी. कलेक्ट्रेट परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था और बैरिकेडिंग के बाद भी पुलिस प्रदर्शनकारियों को नहीं रोक सकी. नाराज लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में रखी गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया. परिसर में खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़ फोड़ की गई और बड़ी संख्या में गाड़ियों को आग लगा दिया.
समाज विशेष के लोगों को धरना प्रदर्शन की इजाजत दी गई थी. शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन की बात इनकी ओर से कही गई थी. हंगामे के दौरान ये लोग बेकाबू हो गए और आगजनी और पथराव शुरु कर दिया. बैरिकेड को तोड़कर कलेक्ट्रेट परिसर में घुस गए. जिस घटना को लेकर ये लोग विरोध जता रहे हैं उसकी जांच के आदेश पहले ही गृहमंत्री और मुख्यमंत्री की ओर से दे दिया गया था. – सदानंद कुमार, एसपी, बलौदाबाजार
‘बलौदा बाजार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह करता हूं. सरकार की लापरवाही से यह अप्रिय स्थित निर्मित हुई है. पंद्रह दिनों पहले असामाजिक तत्वों द्वारा पवित्र जैत खम्भ को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया था. मामले में त्वरित कठोर कार्रवाई की गई होती तो शायद यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होती. मैं लोगों से अपील करता हूं संयम और शांति बनाये रखें. क़ानून को हाथ में न लें. सभ्य समाज मे हिंसा कदापि भी बर्दास्त नहीं की जा सकती है. बाबा साहब के बनाये क़ानून पर भरोसा रखें”. – दीपक बैज, पीसीसी चीफ, छत्तीसगढ़
पुलिस की टीम मौके पर मौजूद: मौके पर भारी पुलिस की बल की तैनाती कर दी गई है. भीड़ को समझाने की भी कोशिश की जा रही है. वहीं गाड़ियों में लगी आग को भी बुझाने की कोशिशें जारी है. आग की वजह से इलाके में अफरा तफरी का भी माहौल है.