महासमुंद-रायपुर बॉर्डर पर महानदी के पुल के पास ट्रक में मवेशी भरकर ले जा रहे 3 लोगों को चलती गाड़ी से नीचे फेंका, 2 की मौत की खबर सुर्खियों मे?
छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार महासमुंद-रायपुर बॉर्डर पर महानदी के पुल के पास ट्रक में मवेशी भरकर जा रहे तीन लोग मॉब लिंचिंग के शिकार हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के आरंग मे भैंसो को ट्रक में भरकर उड़ीसा में बेचने ले जा रहे लोगों को कुछ युवकों ने चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक शख्स गंभीर रुप से घायल है। आरोप उमेंद्र बिसेन और एवन साहू गैंग पर लगा है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार-शुक्रवार की रात को तीन लोग ट्रक में मवेशी भरकर ले रहे थे। करीब 12 लोग पीछा करके उन्हें घर लिया। लोगों ने ट्रक पर सवार लोगों की जमकर पिटाई की। इसके बाद ट्रक से फेंक दिया। दो लोगों का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह सामने आएगी।
सहारनपुर के रहने वाले थे मृतक
मृतक सहारनपुर यूपी के रहने वाले हैं। इनका ट्रक महासमुंद से रायपुर की तरफ आ रहा था। कुछ लोगों ने उनका पीछा किया। घायल युवक बयान देने की स्थिति में नहीं है। सीसीटीवी आदि की जांच जारी है। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर 10 लोगों को थाने लेकर गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है।