Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबल के कैंप पर नक्सलियों ने देसी रॉकेट लॉन्चर से किया हमला, बाल-बाल बचे जवान

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबल के कैंप पर नक्सलियों ने देसी रॉकेट लॉन्चर से किया हमला, बाल-बाल बचे जवान

नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों द्वारा बनाए गए नए कैंप पर देसी रॉकेट लॉन्चर से हमला कर दिया. नक्सलियों ने कैंप के अंदर चार हमले किए,  जिसमें से एक बीजीएल फट गया. इस हमले में एक सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया है. इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नक्सली हमले में बाल-बाल बचते हुए देखा जा सकता है.

 

 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के इरकभट्टी में बने सुरक्षाबल के नए कैंप नक्सलियों ने बुधवार को देसी रॉकेट लॉन्चर से हमला कर दिया. नक्सलियों के इस हमले के जवानों के कैंप के अंदर अफरा-तफरी मच गई. इस हमले में एक जवान घायल हो गया है, जबकि एक जवान बाल-बाल बच गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आये है, जिसमें जवान नक्सलियों के हमले से बचते हुए जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं.

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा बीजीएल से  हमला किया गया है. नक्सलियों द्वारा चार हमले किए थे, जिसमें से एक बीजीएल कैंप के अंदर फट गया. मोर्चे में तैनात फोर्स के जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए. पुलिस के पहले के बयान में बताया गया था कि  कैंप और सभी जवान सुरक्षित हैं. नक्सली हमले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के अधिकारी प्रतिक्रिया देने के बच रहे हैं.

 

31 मार्च को खुला था इरकभट्टी कैंप 

31 मार्च 2024 को नारायणपुर पुलिस एवं 135वीं वाहिनी के द्वारा नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र के ग्राम इरकभट्ठी में नया कैंप 31 मार्च 2024 को खुला है. ग्राम इरक भट्टी ओरछा ब्लाक एवं कोहकामेटा तहसील तथा थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत स्थित है. इरक भट्टी में नए कैंप स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है. कैंप स्थापित होने से आसपास के क्षेत्र में सड़क,पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. साथ ही नक्सल उन्मूलन अभियान में भी तेजी आई है. नवीन कैम्प स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं 135वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

 

 

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....