Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है।

 

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। बुधवार को नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पीएम एनडीए की पहली बैठक हुई। खास बात यह है कि यह बैठक लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए की पहली बैठक थी। बैठक में बैठक में जदयू, लोजपा, टीडीपी, जदएस और शिवसेना सहित अन्य घटक दल शामिल हुए। सभी ने मिलकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर अपना नेता चुना है।

बता दें, बैठक में पीएम मोदी को नेता चुनने के लिए पेश किया प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। पढ़ें पूरा प्रस्ताव…

‘भारत के 140 करोड़ देशवासियों ने पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से देश को हर क्षेत्र में विकसित होते देखा है। बहुत लंबे अंतराल, लगभग 6 दशक के बाद भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सशक्त नेतृत्व को चुना है। हम सभी को गर्व है कि 2024 का लोकसभा चुनाव एनडीए ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एकजुटता से लड़ा और जीता। हम सभी एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी जी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनते हैं। मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत के गरीब-महिला-युवा-किसान और शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत की विरासत को संरक्षित कर देश के सर्वांगीण विकास हेतु एनडीए सरकार भारत के जन-जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करती रहेगी।

प्रस्ताव सर्वसम्मति से आज दिनांक 05 जून, 2024 को नई दिल्ली में पारित हुआ।’

सात जून को राष्ट्रपति से कर सकते हैं मुलाकात
सूत्रों के अनुसार, सात जून को एनडीए सांसदों के साथ बैठक की जाएगी। इसके बाद एनडीए के सहयोगी दल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मिलकर सहयोगी दलों के साथ सरकार गठन पर चर्चा करेंगे।

गिरीराज सिंह के ट्वीट से हलचल
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीराज सिंह ने बुधवार शाम एक ट्वीट किया था। जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा कि एनडीए-303। हालांकि, एक घंटे बाद ही उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....