महासमुंद बसना/ 3 बिस्तरों से 100 बिस्तरों तक के सफर वाले अग्रवाल नर्सिंग होम की पहचान विगत 3 वर्षों से ‘अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल’ बन चुकी है तृतीय वर्षगांठ पर क्या कहा प्रबंधन ने!
छत्तीसगढ़ और ओड़िशा क्षेत्र के बार्डर मे बसना अग्रवाल नर्सिंग होम बसना अपना एक अलग पहचान बनाने मे कामयाब हो चूका है बता दें की यह अस्पताल लगभग 35 वर्ष पूर्व डॉ एन के अग्रवाल ने अपने एक कमरे मे 3 बिस्तर का छोटा सा अस्पताल खोला था जो आज 35 वर्ष बाद 100 बिस्तरो मे तब्दील हो चूका है अग्रवाल नर्सिंग होम बसना कुछ सालो से लगातार चिकित्सा के मामले मे अस्पताल मे मसीनो और डॉक्टर को उपलब्ध करा रहा है बीते 4 सालो मे बसना सरायपाली पिथौरा क्षेत्र मे गाँव गांव निशुल्क कैम्प भी लगाकर ग्रामीणों को निशुल्क सेवा दिया गया इसके अलवा अस्पताल प्रबंधन द्वारा गरीब तबके के लोगो को अस्पताल मे इलाज के दौरान होने वाले खर्च को काफी रासियो मे कटौती किया गया
सन 1990 में डॉ. एन. के. अग्रवाल एवं डॉ. रीता अग्रवाल द्वारा संजोया
सपना ‘अग्रवाल नर्सिंग होम’ आज आपके सहयोग और विश्वास के साथ
अपनी सफलता के 35 वर्ष पूर्ण कर रहा है। 3 बिस्तरों से 100 बिस्तरों तक के सफर वाले अग्रवाल नर्सिंग होम की
पहचान विगत 3 वर्षों से ‘अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल’ बन चुकी
है
हमें ये बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारे विशेषज्ञ डॉक्टर्स के
विशेष सहयोग, रात-दिन की मेहनत और जोखिम भरे साहस के साथ
हमने सभी मरीजों के इलाज और ऑपरेशन में सफलता अर्जित की है।
आज अंचल वासियों को मेट्रो सिटी जैसी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ
और सर्वश्रेष्ठ इलाज अपने ही क्षेत्र में ‘अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी
हॉस्पिटल’ द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है।
आशा है कि हम आगे भी आपके विश्वास पर हमेशा खरे उतरेंगे और
आपकी शुभकामनाओं के साथ आगामी वर्षों में अत्याधुनिक स्वास्थ्य
सुविधाएँ आपको देते रहेंगे।
आप सभी के विश्वास, धैर्य और सहयोग के लिए अत्यंत आभारी हैं,
आपका स्नेह और साथ यूँ ही बना रहें ।
इस सफर में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आप सभी के सहयोग को ….
हृदय से धन्यवाद
अग्रवाल नर्सिंग परिवार
संपर्क : 846181100, 7773086100
● बसना, जिला-महासमुंद (छ.ग.)