सरकार बनाने की जोड़-तोड़ शुरू… BJP ने सभी साथी दलों को घुमाया फोन, कांग्रेस भी तैयार
: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. बीजेपी की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए 293 सीटों पर आगे चल रहा है. कांग्रेस की अगुवाई वाला इंडिया गठबंधन 232 सीटों पर बढ़त बनाए है. अब थोड़ी-बहुत सीटें आगे-पीछे हो सकती हैं. इलेक्शन का रिजल्ट सामने आने के बाद राजनीतिक दलों ने सरकार बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है.
हालांकि, एनडीए को सत्ता में काबिज होने के लिए जरूरी आकंड़ा 272 के अधिक लगभग 290 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. एनडीए केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र में शाम को नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस बीच केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निवास पर पहुंच गए हैं. अन्य नेता भी बीजेपी अध्यक्ष के निवास पर पहुंच रहे हैं. यहां आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
बीजेपी ऑफिस में लगे जय श्रीराम के नारे
अब जब यह साफ हो गया है कि केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, बीजेपी मुख्यालय पर समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी है. मतगणना मंगलवार के दिन हो रही है, जिसे बजरंगबली का दिन माना जाता है. इसलिए, पार्टी मुख्यालय पहुंचे कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का जाप करते नजर आए.
उधर, राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि इंडिया गठबंधन ने भी सरकार के लिए जोड़-तोड़ शुरू कर दी है. सरकार बनाने के लिए अन्य दलों से बात करने की जिम्मेदारी एनसीपी प्रमुख शरद पवार को दी गई है. हालांकि शरद पवार ने इस प्रकार की किसी भी जिम्मदारी से इनकार किया है. लेकिन उन्होंने बातचीत करने का संदेश दिया है.