Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

छत्तीसगढ़ के इस सीट कांटे की टककर इतने सीटों का परिणाम घोषित एक सीट कांग्रेस के हातो जाते साफ दिखाई दें रहा है

 

 

 

छत्तीसगढ़ कांकेर से बीजेपी जीती

छत्तीसगढ़ के कांकेर मे कांटे का टक्कर 10 बजकर 15 मिनट मे अपडेट

 

छत्तीसगढ़ के कोरबा सीट कांग्रेस जीती

छत्तीसगढ़ रायपुर से बृज मोहन अग्रवाल जीते 5 लाख से अधिक मतो से

छत्तीसगढ़ से राज नांद गाँव से बीजेपी जीती संतोष पांडेय

छत्तीसगढ़ रायगढ़ से बीजेपी जीते राधे श्याम राठिया

छत्तीसगढ़ के दुर्ग सीट से विजय बघेल बीजेपी से जीते

छत्तीसगढ़ के जांजगीर सीट से बीजेपी कमलेश जांगड़े जीत चुकी है वे शिव कुमार डहरिया पूर्व मंत्री को हरा दिया है

छत्तीसगढ़ से महेश कश्यप जीते बीजेपी अपडेट 8 बजकर 4 मिनट मे!

छत्तीसगढ़ के सरगुजा सीट  से भाजपा के चिंतामणी महाराज 64822 वोट से जीते

 

लोकसभा निर्वाचित होने पर भाजपा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी को प्रमाणपत्र देते हुए महासमुंद कलेक्टर

महासमुंद लोकसभा भाजपा की रुपकुमारी चौधरी 1 लाख 45 हजार 456 वोटों से जीत हासिल की है…

रुपकुमारी चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू को शिकस्त दी है…

छत्तीसगढ़ अपडेट 7 बजकर 47 मिनट मे

अपडेट 7 बजकर 39 मे

महासमुंद / बीजेपी से रूप कुमारी चौधरी ने इतने वोटो से हराया कांग्रेस प्रत्यासी को! 5 बजकर 10 मिनट मे अपडेट

 

 

 

 

महासमुंद से बीजेपी प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने अपनी जीत पर मतदाताओं कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। अपनी जीत पर रूपकुमारी चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मेरी विजय से आप सभी के मन में जो भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है, उसे मैं अपने हृदय से अनुभव कर सकती हूं। मैं अपने हृदय की गहराइयों से आप सभी का धन्यवाद करती हूँ। आपकी मेहनत, समर्पण, और आशीर्वाद के बिना मेरा चुनाव में विजय संभव नही था। इस विजय का जश्न मनाने के लिए आप सभी के मन में जो उत्साह और उमंग है, उसमें पूरी तरह से समझती हूँ।

यह जीत आप सभी की है और इस जीत ने हमारी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि विजय उपरांत स्वागत गरिमापूर्ण एवं अपनत्व से भरा हो, ना कि आडंबरपूर्ण। हमारी विजय लोगों के मन में मोदी जी एवं एक विकसित महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के प्रति विश्वास जगाने वाली हो ना कि पटाखों के शोर में खो जाने वाली, इसलिए आप सभी से मेरा पुनः अनुरोध है की मेरा स्वागत करने आप सभी का प्रेम, भावनाएं और अपनत्य पर्याप्त है। आपका स्नेह और समर्थन मेरे लिए सबसे मूल्ययान है। फूलों की वर्ष और आतिशबाजी में धन की बर्बादी करने के बजाय उन पैसों को किसी सकारात्मक और रचनात्मक कार्य में उपयोग करें। स्नेह प्रदर्शन के लिए एक पुष्प ही पर्याप्त है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मेरी बातों को अन्यथा ना लेते हुए आप सभी वर्तमान समय में मेरी भावनाओं को समझते हुए मेरे इस अनुरोध का सम्मान करेंगे।

मेरे लिए आपके प्रेम, समर्थन और समर्पण का महत्व है, जिसके लिए मैं पूर्ण आश्वस्त हूं, की पूर्व की भांति मुझे आजीवन इसी प्रकार मिलता रहेगा। अंत में मैं आप सब के साथ मिल करके महासमुंद लोकसभा के पूर्ण विकास कार्य के लिए कृतसंकल्पित हूँ। पुनः इस विजय के लिए आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और धन्यवाद।

 

महासमुंद अपडेट  3 बजकर  10 मिनट मे 90 हजार मत से आगे बीजेपी से रूप कुमारी चौधरी आगे

 

महासमुंद अपडेट 2 बजकर 44 मिनट मे 90 हजार मत से आगे रूप कुमारी

लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर काउंटिंग जारी है। रुझानों में भाजपा बहुमत से दूर है। उसे 31 से ज्यादा सीटों का नुकसान दिख रहा है। 2019 में पार्टी को 303 सीटें मिली थीं। हालांकि, NDA की सरकार बनती दिख रही है। रुझानों में NDA को 296 और I.N.D.I.A. को 228 सीटों पर आगे है। रुझानों में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में NDA को नुकसान दिख रहा है।

60 हजार मतो से आगे चल रही है रूप कुमारी चौधरी अपडेट 2 बजकर 2 मिनट मे

रूप कुमारी चौधरी 50 हजार से अधिक मतो से आगे अपडेट 1 बजकर 39 मिनट मे

1बजकर 31 मिनट मे अपडेट महासमुंद / रूप कुमारी चौधरी को 3 लाख से अधिक मत मिल चुके है वे इस समय इतने हजार मतो से आगे चल रही है

Chhattisgarh Chunav Result LIVE: छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में बीजेपी 10 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.. कोरबा सीट पर कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 5098 वोटों से आगे चल रही हैं, तो वहीं अब राजनांदगांव से बीजेपी के संतोष पांडेय ने अपनी बढ़त बना रखी है.

12 बजकर 47 मिनट मे बीजेपी आगे 21 हजार से अधिक मतो से

12 बजकर 42 मिनट मे अपडेट

अपडेट 12 बजकर 22 मिनट मे महासमुंद / 13 हजार से अधिक मतो से बीजेपी आगे कांग्रेस को भी 2 लाख से अधिक वोट मिल चुके है

अपडेट 12 बजकर 5 मिनट मे बीजेपी आगे चल रही है

महासमुंद लोकसभा निर्वाचन 20245 th चरण

ताम्रध्वज साहू 160792

रूपकुमारी चौधरी 161562

नोटा 859

रूपकुमारी चौधरी भाजपा 770 मतों से आगे ।

कुछ देर के लिए कांग्रेस प्रत्यासी आगे हुए थे अब वे फिर पीछे चल रहे है अपडेट 10 बजकर 40 मिनट मे

अभी अभी

अभी अभी

अपडेट 10 बजकर 56 मिनट मे बीजेपी से रूप कुमारी को 1 लाख से ज्यादा वोट मिल चुके है

10 बजकर 50 मिनट मे अपडेट

अपडेट 10 बजकर 40 मिनट मे

अपडेट 10 बजकर 33 मिनट मे रूप कुमारी आगे चल रही है

महासमुन्द लोकसभा 2024

पहला चरण

रिजल्ट

ताम्रध्वज साहू – 31,391
रूपकुमारी चौधरी – 31,458
नोटा 161

द्वितीय चरण (कुल)

ताम्रध्वज साहू _ 62373

रूपकुमारी चौधरी_ 65861
नोटा। _ 332

अपडेट

अपडेट

 

महासमुंद 2 राउंड मे बीजेपी आगे कांग्रेस यह स्थिति

महासमुंद / धडकने हुई तेज वोटो की गिनती हुई सुरु / बीजेपी से रूप कुमारी और कांग्रेस से ताम्र ध्वज साहू के बिच मुख्य मकाबला  पहला राउंड देखें

17 प्रत्यासियों का किस्मत का होगा फैसला महासमुंद छत्तीसगढ़ सहित 11 लोक सभा सीटों की गिनती सुरु हो चुकी है महासमुंद मे 17 प्रत्यासियों की वोटिंग 26 अप्रेल को हुई थी वोटो की गिनती सुरु हो चुकी है सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है उसके बाद evm की गिनती की जाएगी.. आगे और अपडेट देंगे बने रहिए महाजनपद न्यूज़ के साथ!

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....