महासमुंद बसना। ग्राम पंचायत भंवरपुर में 47 अतिक्रमणकारियों को अवैध कब्जा हटाने नोटिस लेकिन सबकी नजर तालाब के ऊपर बने काम्प्लेक्स पर!
बसना। ग्राम पंचायत भंवरपुर में 47 अतिक्रमणकारियों को अवैध कब्जा हटाने नोटिस दिया गया है। इससे पहले रानी सागर तालाब किनारे से भंवरपुर के चौक तक लगभग 7 अवैध कब्जों को राजस्व विभाग की टीम हटा चुकी है और अब बाकी बचे अवैध कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया है। भंवरपुर उप तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भंवरपुर पहनं-20 में स्थित भूमि खसरा नं. 1315, रकबा 2.54 हेक्टेयर सड़क मद की भूमि में 47 लोगांे द्वारा अतिक्रमण किया गया है। कब्जा हटाने 24 को आदेश पारित किया गया है। 3 दिन के अंदर अतिक्रमण हटाते हुए सूचित करने कहा गया है। अवैध अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाने की स्थिति में 28 मई को राजस्व टीम स्वयं कब्जा हटाएगी। वहीं तालाब के ऊपर बने अवैध काॅम्प्लेक्स पर भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
भंवरपुर पटवारी हरे कृष्णा देवांगन ने बताया कि तालाब में बने अवैध कब्जों की जांच को लेकर राजस्व विभाग द्वारा आदेश जारी हुआ था। आदेश के बाद जांच की गई। इसके अनुसार भंवरपुर के तालाब में बीम लगाकर जो 52 काॅम्प्लेक्स खड़े किए गए हैं, उनमें से 11 कॉम्प्लेक्स की जानकारी पंचायत के पास है और किराया वसूला जा रहा है। बाकी रूम का कोई भी रिकार्ड पंचायत के पास उपलब्ध नहीं है। सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
उन्होंने बताया कि 11 कॉम्प्लेक्स को छोड़कर बाकी सभी लगभग 52 दुकान को योजना के अनुसार नहीं बनाया गया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत भंवरपुर सचिव भुवनेश्वर चौधरी ने बताया कि हमारे पास 11 कॉम्प्लेक्स की जानकारी है, जिससे प्रत्येक माह किराया लिया जाता है। बाकी कमरों की जानकारी पंचायत के पास नहीं है।