महासमुंद / बसना शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बदलने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष को प्रशासन का साथ देना चाहिए , या फिर अध्यक्ष जी अपने पद से इस्थिफा दें – अमित सिन्हा :- बसना में अवैध रूप से सरकारी जमींन पें कब्जा कर घर और दुकान बनाया गया था जिसपर प्रशासन द्वारा हटाया जा रह इस पर पूर्व छात्र नेता अमित सिन्हा का कहना है की बसना शहर के विकास के लिए बसना का इन्फ्रास्ट्रक्चर को बदलने के लिए प्रशासन द्वारा बुल्डोजर का चलाना बहोत जरूरी भी था लोगो नें सरकारी जमींन अवैध रूप से अपने पास रखें हुवें थे जिस के कारण बसना का विकास में बाधा उतपन्न होता रहा और हमारे जनप्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा लोगो को एक कर प्रशासन के कामों में बाधा डालना एवं अवैध जमींन पर अपना अधिकार बता कर धरने में बैठने की बात करना विधायक जी के इसारो में काम हो रह ये इस तरह की बात करना ये उचित नहीं लगता शहर-गाँव के जनप्रतिनिधि को अपने गाँव शहर का इन्फ्रास्ट्रक्चर को बदल कर विकाश के लिए प्रसाशन का साथ देना चाहिए लेकिन अध्यक्ष महोदय खुद प्रशासन के कामों विरोध कर रहे है शहर का मुख्या इस प्रकार का अवैध रूप से काम में हाथ बढ़ा रहे तो फिर बसना पंचायत का कमान गलत हाथों में है उन्हें अपने पद से इस्थिफा दें देना चाहिए उन्हें जनता द्वारा विकास और शहर को सुन्दर बनाने के लिए चुना गया न की शहर के सरकारी जमींन पें कब्जे करने के लिए. शासन एवं प्रशासन से उम्मीद है की अवैध कब्जे को हटाने के बाद उस सरकारी जमींन का सही उपयोग किया जाए अर्थात कब्जे दुकान घर इत्यादि का मलवे को हटा कर साफ कर शहर की सुन्दरता पर भी ध्यान दें!