बलौदा बाजार भाटापारा सिटी : दो मोटर साइकल मे टक्कर, मेहतानगर जैतखाम चौक पर मोटर साइकल चोरी एवं सट्टा पट्टी खिलाते एक व्यक्ति पकड़ाया
1) मै देवेश यादव वार्ड नंबर 28 मोहारी भाठा महासमुंद का रहने वाला हूं वर्तमान मे परशुराम वार्ड भाटापारा के कमलेश वर्मा के घर मे किराये पर रहता हूं बजाज फाइनेस मे मैनेजर के पद पर पदस्थ हूं कि दिनांक 22/05/2024 को दोपहर 04/30 बजे खाना खाकर अपने मोटर सायकल स्पेलेण्डर प्लस क्रमांक CG06GU6234 से आफिस आ रहा था
काग्रेस भवन राणा मेडिकल के पास पहुंचा था कि मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG22T2918 मे तीन लोग बैठे थे जिसके चालक अपने मोटर सायकल को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये विपरित दिशा से लाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया
एक्सीडेंट करने से मेरे सिर , बाया हाथ के कंधा मे चोट आया है । घटना को आस पास के लोग देखे सुने है एवं घटना के बारे मे राजीव साहू, विक्रम जोगी को बताया हूं रिपोर्ट करता हूं रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बतायेनुसार लिखा गया है कार्यवाही किया जाये । थाना में धारा 279-IPC, 337-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
2) मै ताराचंद साहू ग्राम झाल थाना बिल्हा जिला बिलासपुर का रहने वाला हूं, कक्षा 5वी तक पढा लिखा हूं पेंटर का काम करता हूं । कि दिनांक 19.05.2024 के रात्रि मे अपने साला किर्तीमान कुर्रे के शादी बरात मे मेहता नगर भाटापारा अपने मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 10 AS 4964 से अपने बेटे जय, तथा अपने साथी के साथ आया था
कि बरात के समय रात्रि 11.00 बजे करीबन जैतखाम चौक के पास मेहतानगर भाटापारा के पास अपनी उक्त मोटर सायकल को लाक करके खडी कर शादी कार्यक्रम मे व्यस्त हो गया । इसके बाद दिनांक 20.05.2024 के सुबह 05.00 बजे जैतखाम चौक के पास मेहता नगर पहुचकर देखा तो मेरी मोटर सायकल खडी किये स्थान पर नही था,
आसपास पता तलाश किया कोई पता नही चला । कि मेरी मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 10 AS 4964 पुरानी इस्तेमाली कीमती 25,000 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट करता हूं, रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है कार्यवाही की जाये । थाना में धारा 379-IPC पर मामला दर्ज किया गया।
3) थाना भाटापारा शहर मे सउनि के अनुसार दिनांक 21.05.2024 को टाउन भ्रमण पर रवाना हुआ था, जो मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की सुहेला चौक के आगे रामकृष्ण हास्पिटल के पास भाटापारा मे धन्नु कुमार चतुर्वेदी निवासी आलेसुर थाना भाटापारा ग्रामीण लोगो को मोबाईल फोन से फोटो खिचकर व्हाटसएप के माध्यम से अंको पर रूपये पैसो का दाव लगाकर सट्टा पट्टी खिला रहा है
की सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ एवं सायबर सेल स्टाफ तथा गवाहन रेड कार्यवाही कर आरोपी धन्नु कुमार चतुर्वेदी मोबाईल फोन से फोटो खिचकर अंको का पर रूपये पैसो का दाव लगाकर सट्टा पट्टी खिलाते पकडा गया ।
आरोपी के कब्जा से एक नग विवो कंपनी का मोबाईल सेट तथा सट्टा पट्टी का नगदी रकम 1880 रूपये को जप्त कर मौके पर आरोपी के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत देहाती नालसी में कार्यवाही किया गया । देहाती नालसी से नंबरी अपराध कायम कर विवेचना की जाती है