Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

बलौदा बाजार कसडोल ग्राम सुकदा मोड़ के पास कार चालक अपने वाहन को काफी तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर कार को पल्टी कर दिया जिसमे एक महिला कि हुई मौत

बलौदा बाजार कसडोल ग्राम सुकदा मोड़ के पास कार चालक अपने वाहन को काफी तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर कार को पल्टी कर दिया जिसमे एक महिला कि हुई मौत
थाना कसडोल में सउनि के अनुसार दिनांक 21.05.2024 को थाना कसडोल के मर्ग क्रमांक 32/24 धारा 174 जा.फौ. की मृतिका धरमीन चौहान की मृत्यु के संबंध में जांच किया मृतिका के परिजनों तथा मौका गवाहों से पुछताछ कथन लेख किया जो बताये कि मृतिका दिनांक 04.04.2024 को राज कुमार कुम्हरानी के कार क्रमांक CG22-T-6965 में बैठकर ग्राम अर्जुनी ईलाज कराने गई थी

तथा ईलाज कराकर वापस आते समय ग्राम सुकदा मोड़ के पास कार क्रमांक CG22-T-6965 का चालक राज कुमार कुम्हरानी अपने वाहन को काफी तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर कार को पल्टी कर दिया जिससे मृतिका की सिर, गला एवं हाथ में चोंट लगी तथा साथ में बैठे उर्मिला बाई को हल्की अंदरूनी चोंट लगी,

मृतिका को ईलाज हेतु सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती किया गया था जो दिनांक 05.04.2024 को ईलाज के दौरान फौत हो गई PM रिपोर्ट में डांक्टर व्दारा रोड एक्सीडेंट से सिर में चोंट लगने से होने के कारण कार चालक के विरूद्ध अपराध धारा 279,337,304-A भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....