Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

सरायपाली / लमकेनी में 22.मई..को अष्टप्रहरी नामयज्ञ, का अनुष्ठान

सरायपाली / लमकेनी में 22.मई..को
अष्टप्रहरी नामयज्ञ, का अनुष्ठान

समीपस्थ ग्राम लमकेनी में आगामी 22और 23मई को अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकीर्तन का अनुष्ठान किया जा रहा है।सन् 1941से इस गांव में नाम यज्ञ संकीर्तन प्रारंभ हुआ था जो आज भी उतनी ही भक्ति भाव से होता है।बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि तोषगांव में भगवान जगन्नाथ और चैतन्य निताई के मंदिर होने के कारण इस अंचल में संकीर्तन और विभिन्न प्रहरी नामयज्ञों का अनुष्ठान होता‌ है।इस अंचल में उस समय जहां जहां भी संकीर्तन नाम यज्ञ होता था।तारक मंत्र
,,,,जप हरे कृष्ण हरे राम,
भज निताई गौर राधेश्याम।

का गायन होता था।जिसे आज भी तोषगांव, लमकेनी,मनकी, सरायपाली,कलेंडा, आदि गांवों में गाया जाता है।कलि काल उद्धारक तारक मंत्र के गायन के लिए इस वर्ष संकीर्तन मंडली ,निलजीपतेरा,,
चिपलिमा,(ओड़िसा)भालूकोना,हिर्री,और कंठीपाली(छग)की मंडलियों को आमंत्रित किया गया है।22मई को कलश यात्रा केसाथ समस्त देवी-देवताओं के आवाहन पश्चात नाम उच्चारण किया जाएगा ।23मई को आठ प्रहरों के अनवरत अखंड नामजपन के पश्चात् पूर्णाहुति, महाप्रसाद सेवन,बैठकी,नगर कीर्तन संपन्न होंगा। अतः इस ईश्वरीय अनुष्ठान में सहभागी होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को भागी बनने की अपील समिति द्वारा की गयी है।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....