Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

छत्तीसगढ़ 7 राज्यों की सीमा करती है शेयर जाने कौन से दिशा मे है कौन सा राज्य

छत्तीसगढ़ 7 राज्यों की सीमा करती है शेयर जाने कौन से दिशा मे है कौन सा राज्य!

पहले मध्य प्रदेश का हिस्सा था छत्तीसगढ़ साल 2000 मे मध्य प्रदेश से टूटकर छत्तीसगढ़ अलग राज्य का गठन हुवा 1 नवंबर को 2000 को भारत का 26 राज्य बना छत्तीसगढ़ अपना संस्कृति के लिए जाना जाता है

छत्तीसगढ़ की सीमा -1 उत्तर दिशा मे उत्तर प्रदेश (103 km), / उत्तर पूर्व मे झारखण्ड (270 km), पूर्व मे ओड़िसा (830 km), दक्षिण मे आंध्रप्रदेश (38 km), तेलंगाना (173 km), दक्षिण पश्चिम मे महाराष्ट्र (379 km)

और पश्चिम मे मध्यप्रदेश (410 km) राज्यों को छूती है. ध्यान रहे की छत्तीसगढ़ भारत का 26वा राज्य है। यह राज्य अलग होने से पहले मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत 44 साल तक रहा था।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....