महासमुंद बसना / फ़िल्म सूटिंग पर अधिकारी ने दिए जांच के आदेश स्कूलो पर बिना अनुमति चल रहा था सूटिंग महाजनपद न्यूज़ ने किया था खबर प्रकासन!इधर फ़िल्म निर्माता दें रहे है सफाई!
महासमुंद जिले के सरायपाली बसना मे चल रहे फ़िल्म CG फ़िल्म टूट गे मया के पांखी पर बिना अनुमति सासकीय भवन के उपयोग को लेकर जांच सुरु हो गई है इस मामले मे महासमुद जिले के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है बता दें की टूट गे मया के पांखी कुछ स्थानीय लोगो द्वारा फिल्माया जा रहा है और फ़िल्म निर्माताओ द्वारा बस एक आवक जावक मे सुचना छोड़कर फ़िल्म सूटिंग के लिए बकायदा सासकीय भवनो का उपयोग किया जा रहा था फ़िल्म निर्माता और शिक्षक तो पहले बकायद अधिकारियों से अनुमति लेकर फिल्मो का सूटिंग करने की बात कर रहे थे लेकिन ज़ब आज बसना ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया से फ़िल्म सूटिंग की अनुमति की जानकारी लेने पर कहा बताया था की किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं लिया गया है जांच कार्यवाही की जाएगी.
बता दें की CG फ़िल्म टूट गे मया के पांखी को लेकर बसना ब्लाक के जमदरहा स्कूल मे फ़िल्म की सूटिंग किया गया था जिसमे शिक्षक डीजेन्द्र कुर्रे के उपस्थिति मे जमदरहा स्कूल मे फ़िल्म सूटिंग किया आज महाजनपद न्यूज़ ने बिना फ़िल्म मे बिना अनुमति सासकीय भवनो का उपयोग और शिक्षकों की मनमानी पर खबर प्रकासन के बाद ब्लाक शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया ने नोटिस जारी कर जांच करने के आदेश जारी किए है
इधर CG फ़िल्म टूट गे मया के पांखी के फ़िल्म निर्माताओ का कहना है की हम लोग कोई गलत कार्य नहीं कर रहे है टूट गे मया फ़िल्म की सूटिंग खत्म हो चूका है और फोन काट दिया जाता है / ऐसे मे बिना अनुमति लिए जिन सासकीय जगहों मे फ़िल्म सूटिंग किया गया उन वीडियो को हटवाना चाहिए अब आगे देखने वाली बात यह होगी की जाँच मे क्या चीजे सामने आती है और क्या कार्यवाही होगी!