बलौदा बाजार : हथबंध थाना ग्राम केसदा में आदर्श मतदान केन्द्र निर्माण एवं CSR मद में बन रहे महिला भवन का निरीक्षण करने गए अधिकारी, जिसमे APL Apollo कम्पनी के प्रबंधक को एक व्यक्ति ने किया धारदार हथियार से जानलेवा हमला जिस पर मामला दर्ज
प्रति, श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना हथबंध , तहसील सिमगा, जिला-बलौदा बाजार-भाटापारा, छ.ग. विषय : धारदारनुमा हथियार से हमलाकर हत्या करने व जान लेने बावत् केसदा निवासी रविचन्द्र तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उचीत कार्यवाई हेतू निवेदन महोदय, मैं संतोष कु. राय पिता स्व. जगदेव राय, निवासी LIG-11, पी. के. तामस्कर हाउसिंग बोर्ड कालोनी, चक्रधर नगर, रायगढ़, छ.ग., जो ग्राम रिंगनी स्थित APL Apollo कम्पनी में प्रबंधक पद पर कार्यरत हूँ। पिछले कुछ दिनों से रविचन्द्र तिवारी द्वारा कम्पनी में कार्यरत स्थानीय एवं अन्य लोगों से मेरे बारें में जानकारी फोन से अलग-अलग नम्बर से कल कर मांगा जा रहा था
और मेरी लोकेशन की मांग कर रहा था, जिसकी जानकारी मुझे आज सुबर ही प्राप्त हुई थी, जिसमें उसका उद्देश्य खतरनाक है मुझे ज्ञात हुआ है चूकि पूर्व में भी उसके द्वारा कई बार घटनाये कारित किया जा चुका है रवि चंदा तिवारी द्वारा APL Apollo कम्पनी से कुछ मांगो को लेकर कई बार विवाद किया गया है मांगे अनुचित होने से मना करने पर मेरे प्रति दुश्मनी भाव रखता है कि आज दोपहर 03:05 बजे
जब मैं ग्राम केसदा में माननीय कलेक्टर साहव के आदेशानुसार आदर्श मतदान केन्द्र निर्माण हेतु एवं CSR मद में बन रहे महिला भवन का निरीक्षण हेतु कम्पनी अधिकारियों एवं सहकर्मियों के साथ बाजार चौक के पास खड़ा था तो अचानक रविचन्दा तिवारी वहाँ आ गया और मुझ पर धारदार नुमा बड़ा हथियार से आज तुझे मै जान से मार दूंगा कहकर हत्या के इरादे से मेरे गले के पास प्रहार किया,
जिसे देखकर पास खड़े सहकर्मी सुरेन्द्र पाल द्वारा मुझे धक्का देकर बचा लिया गया। जिससे सुरेन्द्र पाल के दाहिने हाथ में चोट आया है वार करने पर रविचंदा तिवारी के हाथ से हथियार वही गिर गया तब रविचंदा तिवारी को मेरे सहकर्मी अमित सिकरवार, प्रमोद पनिहार ,एमके सिंह एवं सुरेन्द्र पाल पकड लिये
अगर आज सुरेन्द्र पाल द्वारा मुझे धक्का देकर नही बचाया होता तो उक्त हथियार से मेरे गर्दन मे चोट आने से निश्चित ही मेरी मृत्यु हो सकती थी । यह व्यक्ति पूर्व से ही अपराधिक प्रवृति का रहा है, जो मुझे आगे भविस्य में भी इससे खतरा बना रहेगा। इस घटना क्रम के समय कंपनी के अमित सिखरवार , सुरेन्द्र पाल , प्रमोद पनिहार , एम.के सिंह आदि उपस्थित थे ।
जब मेरे घर परिवार मे इस घटना की जानकारी हुई, जो मेरी परिवार सड्डु रायपुर मे रहते हैं , उनके उपर भी भविष्य मे खतरा हो सकता हैं । यह सोचकर भयभीत हैं ।अत: आपसे आग्रह हैं कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए यथाशीघ्र सख्त से सख्त कार्यवाई करने की कृपा करें । आवेदक के आवेदन पर थाना में धारा 307-IPC पर मामला दर्ज किया गया