Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img

12 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी।आरोपी पुलिस की गिरफ्त में….

कोरिया। कोतवाली बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम कंचनपुर पंडो पारा में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को महज 12 घंटे मे सुलझाते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
उपरोक्त संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27.03.2023 को थाना में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कंचनपुर पंडो पारा में मृतिका बालकुमारी भगत की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के अंदर हत्या कर दी गई है । इस सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तथा प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने से तत्काल डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम अंबिकापुर से बुलाई गई ।
मामले में संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमें गठित की गई तथा विवेचना के विभिन्न बिंदुओं पर जांच प्रारंभ की गई ।
मृतिका की पुत्री एवं परिजनों से विस्तृत पूछताछ की गई एवं इस आधार पर संदेही रामबदन राजवाड़े से पूछताछ की गई । पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि मृतिका का मकान उसके द्वारा बनाया गया था तथा जिसका मजदूरी के रूप में पैसा लेना बचा था। जिसके लिए आरोपी ने मृतिका को फोन किया, जिस पर मृतिका ने आरोपी को घटना दिनांक की रात में अपने घर बुलाया।
जहां आरोपी एवं मृतिका के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर वाद विवाद हुआ इसके फलस्वरूप आरोपी ने घर में ही रखें टंगिया से सोए अवस्था में मृतिका के सिर पर वार किया तथा मृतिका का मोबाइल बंद कर अपने साथ लेकर घर चला गया ।
आरोपी रामबदन राजवाड़े निवासी महुआ पारा, खरवत, थाना चरचा के कब्जे से मोबाइल जप्त किया गया तथा मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक कमलेश्वर साय पैकरा, आरक्षक विमल जायसवाल, सजल जायसवाल, दिनेश, भानु प्रताप सिंह, इलियास कुजूर, लालता राजवाड़े, प्रधान आरक्षक नवीन दत्त तिवारी, अरविंद कॉल ,आरक्षक रामायण सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

RECENT POSTS

हेल्थ प्लस

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन

देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत के दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन बुधवार की शाम को हो गया....