बसना / ऋण वितरण के नाम से रिश्वत लेते किसान ने बना लिया वीडियो किसान का अधिकारियों ने जांच कार्यवाही की बात कर रहे है!
बसना ब्लाक अंतर्गत सहकारी समिति सलखंड मे कर्मचारियो द्वारा किसानों से रिश्वत लिया जा रहा है वर्तमान मे सहकारी समितियों मे किसानों को ऋण और खाद बीज वितरण के लिए जरुरी दस्तावेज और प्रोसेस पूरा किया जा रहा है इसी दौरान किसानों से रिश्वत भी लिया जा रहा है यु कहे की किसानों से घूंस देने मजबूर किया जा रहा है रिश्वत लेते एक किसान बहादुर सिँह सिदार भूथा बहारा का है जो पूरी घटना को अपने मोबाईल के कैमरे मे कैद कर लिया है. देखें वीडियो
……………
किसान ने आरोप लगाया है की प्रति किसान के हिसाब से पैसे घूंस के रूप मे रकम लिया जा रहा है किसान बहादुर सिँह सिदार भूथा बहारा ने बताया की मेरे कुल 6 एकड़ जमीन है और आज ज़ब मै सहकारी सोसायटी सलखंड गया तो वहां 2 कर्मचारी जो सेल्स मेन का कार्य करते है जिनका नाम चूड़ा मणि पटेल, और एक सेल्स मेन का नाम गोपाल साहू बताया गया किसानों के लिए खरीप फ़सल के ऋण और खाद ले लिए रिश्वत घुस ले रहे थे, किसान ने बताया की दस्तावेज जमा कर रहे थे इसके पहले मै 2 दिन पहले आया था और 500 फोन के माध्यम से रिश्वत घुस लिया गया वही ज़ब आज फिर मै दोबारा कुछ और दस्तावेज जमा करने आया तो आज 500 फोन के माध्यम से कुल 1 हजार रु चूड़ा मणि पटेल सेल्स मेन के फोन पे के माध्यम से ले लिया, किसान ने कहा की रकम बकायाद फोन के माध्यम से भी लिया जा रहा है
किसान ने बताया की प्रत्येक किसानों से 200 लेकर से 1000 तक घुस रिश्वत लिया जा रहा है कुछ कम देने की बात करने पर सोसायटी से चले जाने की बात करते है किसान ने कहा की कर्मचारी उन किसानों को ज्यादा प्रताड़ीत कर रहे है जिनके खाते मे हिस्सेदारी है किसान ने बताया की कर्मचारीयों द्वारा जबरन किसानों को परेशान करने और रिश्वत नहीं देने पर हिस्सेदारो को बुलाने की बात करते है और नहीं लाने पर कागज़त करने मना कर देते है और कुछ पैसे मिलते ही वही काम तुरंत कर देते है भूतिया बाहरा के किसान बहादुर सिँह सिदार ने बताया की 1 सलखंड,2 मुनगाडीह,3 केवटापाली, बेलटीकरी भूठा बहारा, हेडसपाली, बुटी पाली, लोहार पाली, कुरमा डीह, मुंधरा सेमर,
सहित आस पास के लगभग 1 हजार 75 किसानों का लेन देन इसी सोसायटी से होता है लेकिन किसान लोग ऋण और अन्य सरकारी योजनाओं से नाम काट देने की डर से कोई सामने नहीं आते है!
वही इस मामले मे सलखंड सोसायटी प्रबंधक हरे कृष्णा बंजारे ने कहा की मै कल से बाहर था आज भी सोसायटी नहीं गया हु वीडियो देखने के बाद दोनों कर्मचारीयों को फोन करके कहा और समझाया हु ऐसा नहीं करना है गलत है
मामले मे बसना काँपरेटिव ऑफिसर मनोज नायक ने कहा की किसी भी किसान से एक रूपया भी नहीं लेना है अगर कोई कर्मचारी ऋण खाद बीज के लिए ऐसा कर रहा है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी!